महिला सदस्य की आड़ में ज्वेलरी शॉप में की चोरी – Bhilangana Express

महिला सदस्य की आड़ में ज्वेलरी शॉप में की चोरी

ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार घटना का सफल अनावरण

DEHRADUN: ज्वेलरी की शॉप में चोरी करने वाले गिरोह का देहरादून की रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है। गिरोह के सदस्य अपनी एक महिला सदस्य की आड़ में ज्वेलरी शॉप पर चोरी करते थे। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर ज्वेलरी शॉप से चुराया गया सामान भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनाक 24-03-2022 को ज्वेलरी शॉप के मालिक मनोज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पोलिटैक्निक रोड थाना रायपुर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी दुकान रिद्धी ज्वैर्लस नालापानी बस स्टैण्ड के पास रायपुर पर 04 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी दुकान पर आकर ज्वैलरी चोरी कर ली गई है.

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-*
रायपुर थाना पुलिस द्वारा गठित टीमो द्वारा विवेचना के दौरान एक संदिग्ध वाहन प्रकाश मे आया जिसमे अभियुक्तगणो का जाना दिखायी दिया उक्त वाहन के समबन्ध मे जानकारी की गयी तो उक्त वाहन का* स्वामी दिल्ली का निकला.
वाहन स्वामी को तस्दीक किया गया तो उक्त वाहन स्वामी द्वारा वताया कि यह गाडी मैने कार डीलर के माध्यम से वेच दी थी जिस पर पुलिस टीम द्वारा डीलर के माध्यम से दूसरे मालिक तक पहुची.
उसके द्वारा भी उक्त वाहन वेच देना वताया करीब 07 दिनो तक पुलिस टीम द्वारा कई स्थानो पर छापे मारी की गयी तो सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनाक 8-04-2022 को अन्तिम मालिक/चोरो को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली और पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः*
1- जितेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी मौ0 आजाद नगर थाना गजरोला जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 40 व
2- राजू उर्फ मद्रासी पुत्र भगवान दास निवासी विरका लक्ष्मी कैथल गेट चन्दोसी थाना चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष
3- विशाल कुमार पुत्र जगदीश शरण निवासी मौहल्ला आजाद नगर थाना गजरोला जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
4- सुनीता पत्नी स्व0 रामचन्द्र निवासी मौहल्ला अशोका विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 50

*बरामद माल का विवरण* —
1-अभियुक्त गणो के कव्जे से 30,000/- हजार रू0 नगद
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन कार