यहां जनपद पुलिस ने किए तस्करों के बड़े मंसूबे नाकाम

एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने 1,76,000 रु0 की 17.60 ग्राम स्मैक के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार

Almoda: जनपद की एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ करने के क्रम में दिनांक 16/04/2022 को एस0ओ0जी0 टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा *पाण्डेखोला नियर दीन दयाल पार्क से 100 मी0 पहले लक्ष्मेश्वर की तरफ पर वाहन मो0सा0 संख्या-यूके-01 सी-5617 को रोककर चैक किया गया तो मो0 सा0 मे दो दीपक भाकुनी जो मो0सा0 को चला रहा था और सत्यम साह युवक सवार थे,जिनके पास रखे बैग की तलाशी ली गई।

बैग से 17.60 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत लगभग 1,76,000 रु0 है व एक इलेक्ट्राँनिक तराजू बरामद हुआ* । *दीपक भाकुनी के कब्जे से स्मैक की बिक्री के कुल 32,000 रु0 भी बरामद हुए.

दोनों युवको को धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार व वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा मे मु0अ0सं0 39/2022 अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही हैं

उक्त सम्बन्ध में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया दोनो युवको से पूछताछ करने पर बताया कि यह स्मैक वो लोग हल्द्वानी से खरीदकर अल्मोड़ा में लड़को को बेचने के लिये लाये थे,जिसमे से कुछ स्मैक बेच दी है और शेष स्मैक यह है।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण*-
1. *दीपक भाकुनी पुत्र कृपाल सिंह भाकुनी निवासी-स्यालीधार पाण्डेखोला अल्मोड़ा थाना व जिला-अल्मोड़ा उम्र-30 वर्ष* ।
2. *सत्यम साह पुत्र विजय साह निवासी-लक्ष्मेश्वर थाना व जिला अल्मोड़ा उम्र-26 वर्ष*।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1. *उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल –कोतवाली अल्मोड़ा
2. *कानि0 दीपक खनका –एसओजी*
3. *कानि0 दिनेश नगरकोटि-एसओजी*

kuponbet
Kuponbet
betpark
betpark
vaycasino