कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की अमित शाह एवं बलूनी से मुलाकात
DEHRADUN: वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने उन्हें श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम आने का निमंत्रण भी दिया।
बुधवार को नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह ने श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को कैबिनेट मंत्री बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री अग्रवाल ने उन्हें राज्य में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास की दिशा में निरंतर प्रगतिशील है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को उत्तराखंड के चारों धाम आने का निमंत्रण भी दिया।
इसके साथ ही श्री अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की।