नशे की तस्करी में पिता पुत्र का जॉइंट कनेक्शन

पिता-पुत्र से लाखों की स्मैक बरामद कर किया गिरफ्तार

Haldwani: पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 20.04.2022 को प्रभावी चैंकिग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष 2- गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष को बेलबाबा मंदिर टीपीनगर से 129 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साईकिल UP22-AU-8398 के साथ गिरफ्तार किया गया।

*कार्यप्रणाली-*
पूछताछ में अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि मिलक रामपुर से कम दामों मे खरीदकर हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाना बताया गया है, तथा अभियुक्तगण पिता व पुत्र है,तथा खेतीबाडी का कार्य करते है, मिलक रामपुर से पप्पू नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर लाते है तथा हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। पप्पू उपरोक्त को तस्दीक व गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

*गिरफ्तार व्यक्ति*
1-राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष
2- गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष

बरामदगी का विवरण-
अभियुक्तगणों के कब्जे से 129 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना।