12 लाख की शराब तस्करी, कागजों में किया फेरबदल – Bhilangana Express

12 लाख की शराब तस्करी, कागजों में किया फेरबदल

नशे के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 12 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद

Nainital: शराब की बड़ी खेप एक स्थान से दूसरे स्थान में ले जाने में बरती जाने वाली अनियमितताओं का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने 12 लाख रुपए की शराब बरामद करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज चेकिंग के दौरान उपनरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट मय हमराही कानि0 अर्जुन सिंह , HG किशन भट्ट व चालक कानि0 स्वरूप सिहं के द्वारा नैनीताल तिराहे पर वाहन एक मिनी ट्रक अशोक लीलेन्ड रजिस्ट्रेशन संख्या UK 07 CB 3861 बाजपुर रोड की तरफ से आता दिखायी दिया। जो नैनीताल मार्ग की तरफ जैसे ही मुड़ा, तो शक होने पर द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तो वाहन में शराब पायी गई.

वाहन व शराब से सम्बन्धित दस्तावेजो का निरीक्षण करने पर वाहन से सम्बन्धित दस्तावेज सही पाये गये परन्तु hशराब के बिल में वाहन संख्या UK 07 TB 3868 तथा जिला आबकारी जिला नैनीताल द्वारा निर्गत अनुज्ञप्ति में जारी तिथि 12 अप्रैल वर्ष 2022 तथा लागू तिथि 28 अप्रैल 2022 में तिथि के इकाई स्थान में ओवरराईटिंग पायी गयी. चूंकि शराब के बिल पर परिवहन हेतु अंकित वाहन संख्या UK 07 TB 3868 के बजाय उक्त शराब को वाहन संख्या UK 07 CB 3861 द्वारा परिवहन किया पाया गया।

आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अधीन दण्डनीय अपराध होने के फलस्वरूप दोनो व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा उपरोक्त से अवगत कराते हुऐ नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके विरूद्ध थाना कालाढूंगी पर मुकदमा अपराध संख्या 64/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

बरामदगीः-
उक्त विदेशी शराब की कीमल लगभग 120000/- रूयये ( 12 लाख रूपये ) है ।*

*अभियुक्त गणः-*
1 -अंकित कुमार पुत्र मांगेराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आनेकी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2- करन थापा पुत्र राजेन्द्र थापा उम्र 19 वर्ष निवासी सब्जी मण्डी के पास, निरंगजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।