साइबर क्राईम सैल देहरादून द्वारा पीडित के खाते में से ठगे गए ₹29000 पीडित के खाते में वापस लौटाई एवं पीडित के गुम हुए कीमती IPhone को खोज कर मालिक को वापस कराया
Dehradun: जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधें से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में 01- दिनांक 20.05.2022 को आवेदक रमेश चन्द्र जुयाल, निवासी- सरस्वती विहार नेहरू कालोनी जनपद-देहरादून ने बिजली के बिल का भुगतान करने के एवज में आवेदक के फोन पर Anydesk application (Remote app) को डाउनलोड कराकर आवेदक के बैंक खाते से 29000/-( उन्नतीस हजार रूपये) की धोखाधडी किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिस सम्बन्ध में दिनांक 20.05.2022 को ही पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन नीरज सेमवा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर क्राइम सैल देहरादून श्री सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित सम्बन्धित पेमेंट गेटवे Amazone india से समन्वय कर तत्काल सम्पूर्ण धनराशि 29000/-( उन्नतीस हजार रूपये) को धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।
आवेदक द्वारा साईबर सैल द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना करते आभार प्रकट किया गया । उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को गलत क्यू आर कोड स्कैन / प्रलोभन एवं OPT/KYC की जानकारी प्राप्त कर पीड़ितों के बैंक खातों से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है जिसकी रोकथाम हेतु शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीड़ितों के खातों में वापस कराया जा चुका है ।
एक अन्य मामले में दिनांक- 18-05-2022 को आवेदक अशोक कुमार सहगल, निवासी- करनपुर जनपद- देहरादून ने अपने 45000/- की कीमत वाले IPhone को खोने सम्बन्धी सम्बन्धी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिस सम्बन्ध में दिनांक 18.05.2022 को ही पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन श्री नीरज सेमवाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी साइबर क्राइम सैल देहरादून श्री सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सर्विलांस के माध्यम से IPhone को आवेदक को सुपुर्द किया गया । आवेदक द्वारा साईबर सैल द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना करते आभार प्रकट किया गया ।