खराब मौसम के बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ धाम यात्रा – Bhilangana Express

खराब मौसम के बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ धाम यात्रा

मौसम पर श्रद्धा का सैलाब भारी, केदारनाथ पहुंचने शुरू हुए यात्री

चमोली। दो दिन से शराब मौसम के बाद आज सुबह मौसम खुलने के साथ ही सोनप्रयाग से पैदल रास्ते से यात्रियों को धाम रवाना किया गया। यही नहीं केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी सुचारू हो गई है। आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना कर बाबा केदार का आशीवार्द लिया। उधर हेमकुंड साहिब में भी सिक्खो के जत्थे पहुंच रहे है जिनके लिए स्वयंसेवियांे एवं जत्थेदारांे ने जगह जगह पर लंगर लगाए हैं।
एक बार पिफर से बाबा केदार में जयकारे गूंजने लगे हैं। आज सुबह आठ बजे से केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों को भेजा जाना शुरू कर दिया था। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम 7220 और गौरीकुंड से 7800 तीर्थयात्रियों को भेजा गया। प्रशासन यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की नियमित निगरानी कर रहा है। बता दें कि मंगलवार को केदारनाथ में सात घंटे तक हुई बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के चलते यात्रा रोक दी गई थी एवं बिगड़ते मौसम केा देखते हुए धाम में रूके यात्रियांे को नीचे के क्षेत्रोें मे भेजा गया।