Dehradun: जनपद देहरादून में समग्र शिक्षा उत्तराखंड की ओर से तिरंगा रैली, टपकेश्वर महादेव मंदिर सेवादल की ओर से श्री टपकेश्वर महादेव शोभा यात्रा तथा मुस्लिम समुदाय की ओर से मोहर्रम के पर्व के दृष्टिगत जुलूस प्रस्तावित है, उक्त सभी कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत भीड़ नियत्रंण/शान्ति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द आदि बनाये रखने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं जुलूस को देखते हुए यादें प्लान भी जारी किया गया है।
आयोजनों के कारण देहरादून की यातायात प्रबंधन व्यवस्था गड़बड़ा सकती है अतः यह जरूरी है कि लोग यातायत विभाग द्वारा जारी किए गए रूट प्लान के अनुसार अपना शेड्यूल तैयार करें। अधिक से अधिक दुपहिया वाहन का प्रयोग करना अधिक सुविधाजनक रहेगा।