देवभूमि में अमर्यादित व्यवहार करने की इजाजत नहीं

बॉबी कटारिया के विरुद्ध 290/510/336/342 IPC व 67 IT Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत

Dehradun: सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया नामक युवक द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी वायरल वीडियो का Ashok Kumar IPS, DGPr द्वारा संज्ञान लेने के बाद #UttarakhandPolice ने बॉबी कटारिया के विरुद्ध 290/510/336/342 IPC व 67 IT Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।

DGP ने कहा कि देवभूमि में आकर अमर्यादित व्यवहार करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी।