देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना” के तहत प्रथम चरण में 241 लाभार्थी विद्यार्थियों को DBT के माध्यम से कुल ₹33 लाख से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित होंगे और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में सुधार होगा।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हित में ऐसी योजना लागू करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य है। उच्च शिक्षा के साथ ही विद्यालयी छात्रों व शोध से जुड़े विद्यार्थियों के लिए भी इसी भांति छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना सरकार द्वारा शुरू की गई है। हमारी सरकार राज्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे मेधावी विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण विकसित करते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर रही है।