किसानों के हितों को लेकर उत्तराखंड सरकार संवेदनशील: धामी

देहरादून: मुख्य सेवक सदन में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे गन्ना किसानों ने सरकार द्वारा समर्थित गन्ना मूल्य में वृद्धि करने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार गन्ना किसानों के हितों को लेकर बेहद संवेदनशील है।

इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने की अगेती प्रजाति के लिए ₹375/क्विंटल और सामान्य प्रजाति के लिए ₹365/क्विंटल की दर तय की गई है।

उन्होंने कहा कि के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अन्नदाता को सशक्त, समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए क्रियाशील है।