समझाने के बाद भी हठधर्मिता कायम, ये कदम उठाना पड़ा पुलिस को

Rush ड्राईविंग व स्टंट करने वाले बाइर्कस के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही

राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस ने चलाया अभियान

18 वाहनों को रायपुर पुलिस ने किया सीज, 12 वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बित करने की भेजी रिपोर्ट

DEHRADUN: रायपुर क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम के इर्द-गिर्द बाइकर्स का जमावड़ा जहां स्थानीय लोगों के लिए एक मुसीबत बनता जा रहा है वहीं बार-बार कार्रवाई करने के बावजूद बाइकर्स और स्टंट बाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बाइकर की हठधर्मिता के बाद रायपुर पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिए आज शाम अभियान चलाया जिसके तहत न केवल 18 वाहनों को सीज किया गया बल्कि और कड़ा एक्शन लेते हुए 12 ड्राइविंग लाइसेंस करने की रिपोर्ट आरटीओ को भेजी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम रोड, थानो रोड व मालदेवता रोड में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले बाइर्कर्सों के विरूद्ध 02 टीम गठित कर अभियान चलाकर चैकिंग की गयी।

चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लघंन कर सडक में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले दोपहिया वाहनों को चैक किया गया । पुलिस कार्यवाही में में रेस ड्राईविंग व स्टंट करने वाले 18 बाइर्कर्सों के दोपहिया वाहनों को सीज किया गया एवं 12 वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बन करने की रिपोर्ट प्रेषित की गयी । अभियान लगातार जारी है ।

*सीज वाहनों का विवरण -*

(1) मोटरसाइकिल – 07
(2) Activa/Scooty – 07
(3) बुलेट मो0सा0 – 04