बिन्सर वन्यजीव विहार प्रकरण में सीएम धामी संवेदनशील, घायलों को एयरलिफ्ट सुविधा

देहरादून: बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों के निधन का अत्यंत हृदयविदारक घटना पर सीएम धामी ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमारी सरकार दिवंगतों के परिजनों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है।

सीएम धामी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख की अनुग्रह धनराशि देने की घोषणा की है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वनकर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी बेस अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं।