Dehradun: स्कूलों की छुट्टी के समयदेहरादून मैं लगने वाले जाम को लेकर अब देहरादून पुलिस ने नई व्यवस्था चालूकी है जिसके तहत कल यानी 19.7.2024 से देहरादून शहर के 21 स्कूल हेतु लागू किए जाने हेतु यातायात रेगुलेटरी संबंधित आदेश जारी किए गए हैं।
इस नई व्यवस्था के अनुसार इन स्कूलों की छुट्टी केसमय में परिवर्तन किया गया है ताकि यातायात के दबाव कोकाम किया जा सके।