अवसर: सेना में विभिन्न पदों पर छह दिन तक भर्ती पिथौरागढ़ में – Bhilangana Express

अवसर: सेना में विभिन्न पदों पर छह दिन तक भर्ती पिथौरागढ़ में

*इन्फैन्ट्री बटालियन की भर्ती 18 से 23 अगस्त तक।*

देहरादून: 130-इन्फैन्ट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण कुमाऊं द्वारा 18 से 23 अगस्त तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली का आयोजित की जाएगी। कमान अधिकारी के अनुसार जूनियर कनिष्ठ अधिकारी, जीडी, लिपिक, धोबी, रसोइया, बढ़ई, दर्जी, सफाईकर्मी, उपकरण मरम्मतकर्ता, नाई और लौहार सहित कुल 115 पदों पर भर्ती की जाएगी। 18 अगस्त को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परिक्षण, 19 व 21 को मेडिकल, जबकि 22-23 अगस्त को साक्षात्कार होगा।

सभी प्रक्रिया सबुह 6 बजे से बटालियन मुख्यालय के ग्राउंड में ही होगी।