
पहाड़ों में कई स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध
स्कूलों में कल भी हो सकता है अवकाश घोषित
NDRF SDRF को हर पल अलर्ट रहने के निर्देश

DEHRADUN: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर मैदान से पहाड़ तक नजर आने लगा है। उधर जहां आज बारिश ने पूरे उत्तराखंड में जंज जीवन को बुरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं मौसम विभाग ने कल भी भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल चंपावत बागेश्वर पौड़ी एवं देहरादून में कल भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है और इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
वहीं राज्य सरकार की ओर से भारी बारिश को देखते हुए एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ को ग्राउंड जीरो पर तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं जबकि समस्त जिलों की पुलिस एवं संबंधित विभाग भी किसी भी आपदा राहत के लिए मौजूद रहेंगे।
उधर लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों में कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं जिन्हें खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।