आज दून घाटी में थम गया जनजीवन, डीएम को उतरना पड़ा मैदान में

जगह जगह जल भराव, नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की सलाह

दून में बुरी तरह से प्रभावित हुआ जनजीवन, सड़कों में नदी जैसा मंजर

आपदा कंट्रोल रूम से डीएम ले रहे आपदा दृष्टिगत पल पल की जानकारी


जिला प्रशासन की qrt टीमे जुटी रेसक्यू कार्यों में
राजीव नगर रिस्पना नदी किनारे निवास कर रहे परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने स्थानीय गेस्ट हाउस में 15 कमरे अधिग्रहण किए हैं, भोजन की व्यवस्था प्रशासन की। मवेशियों के लिए खाली मैदान किया अधिग्रहित। आवश्यकता पड़ने पर गेस्ट हाउस में शिफ्ट किए जाएंगे नदी किनारे बसे लोग।
उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी ने दीपनगर में लिया जायजा
भारी वर्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट मोड में सभी qrt टीमे मैदान में जिलाधिकारी सविन बंसल सभी तहसीलों से पल-पल की ले रहे हैं जानकारी।