
नाबालिग के अपहरण के मामले मे पुरोला पुलिस ने एक युवक को हिमाचल से किया गिरफ्तार, अपह्रता को किया बरामद*
थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा नाबालिगा के अपहरण के मामले में एक युवक को शिमला हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, बीते 16 नवम्बर 2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना पुरोला पर शिमला हिमाचल प्रदेश निवासी एक युवक द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में धारा 137(2) BNS के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुरोला पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में जानकारी जुटाते हुये पतारसी-सुरागरसी कर अपह्रता को कल 19.11.2025 की सायं को शिमला, हिमाचल प्रदेश से बरामद किया गया है तथा अपरहरणकर्ता युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में धारा 64 BNS व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की गयी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।