सनसनीखेज: जबरन करा दिया नाबालिक का बाल विवाह

नाबालिक के साथ बाल विवाह करने वाला अभियुक्त, बाल विवाह कराने वाली नाबालिक की मां एवं सहयोग करने वाले 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

Rishikesh: दिनांक 24 जून 2022 को वादी निवासी शांति नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून के द्वारा श्यामपुर पुलिस चौकी पर सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग भतीजी उम्र 14 वर्ष का उनकी मां के द्वारा मनसा देवी मंदिर में कपिल निवासी हस्तिनापुर मेरठ के साथ कपिल के सहयोगियों की मौजूदगी में बाल विवाह कराया जा रहा है, जिसकी सूचना मेरे द्वारा चाइल्डलाइन देहरादून और महिला बाल विकास परियोजना की टीम को भी दी गई है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वादिनी को साथ लेकर पुलिस फोर्स मनसा देवी मंदिर ग्राम मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश पहुंचे तो जानकारी प्राप्त हुई की मंदिर के पुजारी द्वारा नाबालिक होने के कारण शादी से मना कर दिया गया है जिसके पश्चात कपिल उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती नाबालिक के गले में फूलों की माला डालकर अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP15DM2101 में बैठकर मेरठ ले जा रहा है। जानकारी ज्ञात होने के पश्चात पुलिस फोर्स के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाकर वाहन उपरोक्त को चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास परियोजना की टीम की मौजूदगी में श्यामपुर फाटक के पास रोक लिया गया।

लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या-314/22 धारा-3/9/11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त कपिल कुमार, उसके सहयोगी जीजा नकुल तथा बाल विवाह कराने वाली नाबालिक की मां तथा उसका सहयोग करने वाले अभियुक्त दीपक को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त गण*-
1- कपिल कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री महेंद्र सिंह निवासी आर के कॉलोनी बंगाली बाजार हस्तिनापुर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश
2- नकुल पुत्र स्वर्गीय सुखपाल सिंह निवासी ग्राम फूल का झाड़ थाना जानी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश
3- दीपक पुत्र स्वर्गीय मक्खन लाल निवासी गली नंबर 4 शांति नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून
4- नाबालिक की मां

*पुलिस टीम*-
1- कांस्टेबल नंदकिशोर
2- कॉन्स्टेबल शीशपाल

kuponbet
Kuponbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
casibom
betpas
betnano
betnano
vaycasino
betpark
vaycasino
vaycasino
galabet
kolaybet
onwin
kolaybet
vaycasino
betnano
vdcasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
betnano
casibom