जन्मदिवस पर नरेंद्र नेगी को उत्तराखण्ड लोक सम्मान पुरस्कार

DEHRADUN: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित संस्कृति प्रेक्षागृह में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनकी रचनाओं पर ललित मोहन रयाल द्वारा लिखित पुस्तक “कल फिर जब सुबह होगी” का विमोचन किया। इस अवसर पर श्री नेगी को उत्तराखण्ड लोक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री नेगी जी अपने लोक गीतों के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने का कार्य किया है।