बरेली की “आंटी” बनी है उत्तराखंड की मुसीबत – Bhilangana Express

बरेली की “आंटी” बनी है उत्तराखंड की मुसीबत

👉37.20 ग्राम स्मैक की तस्करी, 01अभियुक्त गिरफ्तार
👉महिला तस्कर के निर्देशन में चलता है नशे का कारोबार

Dehradun:: बरेली से संचालित किए जाने वाला नशे का कारोबार पूरे उत्तराखंड में सक्रिय है। प्रदेश की राजधानी देहरादून भी बरेली के इन तस्करों से हलकान है.आए दिन ऐसे कई मामले पुलिस के हाथ लगते हैं जिनमें नशे की तस्करी के तार Bareily के लोगों से जुड़े हुए पाए गए हैं। इस बार एक और मामला सामने आया है जिसमें बरेली का तस्कर DEHRADUN में स्मैक की तस्करी करते हुए पाया गया है जिसे Dehradun की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जोगीवाला में चौकी बैरियर पर 37.20 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा जिसकी कीमत लगभग साढे तीन लाख रुपए आंकी गई है
समूचा पुलिस विभाग जानता है कि बरेली की एक शातिर महिला उत्तराखंड में नशे के इस कारोबार को संचालित करती है आज दिन पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है वह महज ऐसे कैरियर हैं जो इस महिला के निर्देशन में नशे का सामान बेचते और खरीदते हैं। नशे के इस कारोबार को रोकने के लिए राज्य गठन के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस ने कई अभियान चलाए हैं लेकिन बरेली से संचालित होने वाला नशे का यह कारोबार आज तक
पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सका है।

नाम पता अभियुक्त
अजीम हुसैन पुत्र छोटे हुसैन निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष।

*बरामदगी*
*37.20 ग्राम स्मैक*
( *कीमत करीब 350000)*

पुलिस टीम
SI प्रवीण सिंह पुंडीर चौकी प्रभारी जोगीवाला
SI कुशाल सिंह रावत
C 1562 अजय
C 917 विजय
C 1538 शिवराज
*C किरन(SOG)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *