धीरे धीरे कम हो रहा कोरोना का आंकड़ा – Bhilangana Express

धीरे धीरे कम हो रहा कोरोना का आंकड़ा

कम होते आंकड़ों से मिल रही है अब राहत

Dehradun:: पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नजर आ रही थी जिससे ना केवल राज्य सरकार बल्कि आमजन में भी एक राहत की लहर देखी जा रही थी। शुक्रवार को उत्तराखंड में कुल 246 मामले प्रकाश में आए थे लेकिन आज शनिवार के रोज यह मामले एकाएक लगभग दोगुने हो गए । इधर रविवार को राहत की बात यह रही कि आंकड़े एक बार फिर 300 से नीचे आ गए।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जहां यह मामले 287 थे और 21 लोगों की मौत हुई थी वही शनिवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 463 तक पहुंच गया. शनिवार की बढ़ोतरी के बाद रविवार को फिर राहत भरी आंकड़े सामने आए हैं जिसमें कुल 263 नए मामले सामने आए जब की मौत का आंकड़ा भी काफी कम हुआ है। रविवार को संक्रमण से मात्र 7 मौतें दर्ज की गई हैं।
हालांकि मौत के आंकड़े में जरूर दो मरीजों की कमी आई है।
आंकड़ों का खेल अभी भी यह बता रहा है कि अभी खतरा टला नहीं है और लॉकडाउन के दौरान दी जा रही छूट के मायने यह कतई नहीं है कि अनावश्यक तौर पर बाहर घुमा फिरा जाए। राज्य सरकार को भी सार्वजनिक व्यवस्था मैं थोड़ी और कड़ाई करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *