पति पत्नी मिलकर चला रहे थे काला कारोबार
विदेशी महिला समेत 4 पुरुष 03 महिला गिरफ्तार
DEHRADUN: देहरादून के जाखन क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर विदेशी महिला सहित 4 पुरुष और 3 महिलाएं वेश्यावृत्ति करते हुए व कराते हुए गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध थाना राजपुर में अंतर्गत धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिन्हें कल समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
बरामदगीः-
1. 04 मोबाइल फोन
2.12500 रूपये वेश्यावृत्ति से प्राप्त ।
3. एक आधार कार्ड ।
नाम पता अभियुक्त गण
1. सैफ खान पुत्र राशिद खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदार पुरम थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
2. मनोज सिंघल पुत्र शंकरलाल सिंगल निवासी बजरिया मोहल्ला कीर्तन वाली गली थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
3. राहुल शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उर्फ कलवा निवासी पंचशील कॉलोनी लाल कुआं थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
4. मयंक गर्ग पुत्र पुरुषोत्तम गर्ग निवासी ईसरा मोहल्ला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
अन्य
तीन महिलाएं
विवरण पूछताछ-
अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियूक्ता सुप्रिया गर्ग द्वारा बताया गया कि साहब मैं, मेरा पति मयंक गर्ग इनका भाई मयूर गर्ग, मनोज सिंघल उर्फ मन्नू बाबा ,राहुल शर्मा हम सभी बाहर दिल्ली गाजियाबाद आदि जगहों से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देहव्यापार हेतु यहां देहरादून बुलाते हैं उनसे वेश्यावृत्ति करा कर पैसे कमाते हैं जिसमें आधा पैसा इन लड़कियों को दे देते हैं, मेरे पति का भाई मयूर गर्ग नेट पर SKOKKA.COM साइट पर उक्त वेश्यावृत्ति के संबंध में संपर्क नंबर डालकर जानकारी डालता है ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर हम उन्हें अटैंड करते हैं तथा उनके बताए पते पर टैक्सी के द्वारा लड़कियों को भेज देते हैं कभी-कभी ग्राहक भी लड़कियों को लेने के लिए हमारे पास आ जाते हैं जिससे हम काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं ।
एस0ओ0जी0 /ए0एच0टी0यू0 टीमः-
1. श्री ऐश्वर्य पाल, प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून।
2. एस0आई0 मोहन ठगुन्ना ए0एच0टी0यू0।
3. एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून ।
4. एस0आई0 अनीता नेगी ए0एच0टी0यू0।
5. का0 1585 धर्मेंद्र ए0एच0टी0यू0 ।
6.म0का0 72 रचना डोभाल ए0एच0टी0यू0।
7. का0 61 ललित एसओजी देहरादून।
8. का0 21 देवेन्द्र कुमार, एसओजी देहरादून।
7. का0 1396 अमित कुमार, एसओजी देहरादून।