RTPCR होगा नेगेटिव तभी दर्शनों की अनुमति – Bhilangana Express

RTPCR होगा नेगेटिव तभी दर्शनों की अनुमति

22 जून के बाद शुरू हो सकता है अनलॉक फार्मूला

DEHRADUN: उत्तराखंड में नई SOP जारी कर दी गई है जिसके तहत कई नई बातों को शामिल किया गया है। सबसे प्रमुख है चार धामों की यात्रा को लेकर जिसमें तीन जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली के लोगों को दर्शनों का लाभ मिल सकेगा, हालांकि यहां आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की शर्त अनिवार्य की गई है। यह भ्रम की स्थिति बनी हुई थी कि क्या इन तीन जिलों के लोगों को chardham दर्शन के लिए बिना किसी कोविड टेस्ट के ही दर्शनों की अनुमति मिली है? राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बिंदु को स्पष्ट करते हुए कहा है कि दर्शनों के लिए उक्त रिपोर्ट अनिवार्य है।
नई छूट के अंतर्गत अब शादी एवं अंत्येष्टि ओं में 25 की संख्या को बढ़ाकर 50 कर दिया गया है लेकिन यहां भी आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।
राज्य प्रवक्ता की ओर से संभावना जताई गई है कि 22 जून के बाद राज्य सरकार अनलॉक व्यवस्था के बारे में विचार कर सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *