बुजुर्गों की हत्या के आरोपी हुए गिरफ्तार
हरिद्वार- थाना कनखल पुलिस ने भागीरथी विहार कालोनी मिस्सरपुर निवासी राजदुलारी हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी टॉप्स, एक चेन दो माला, दो एटीएम कार्ड, मृतका का आधार कार्ड, घटना में प्रुयक्त साईकिल, टूटा हुआ ताला, ताला तोडऩे में प्रयुक्त सरिया आदि बरामद किए हैं।
थाना कनखल क्षेत्र में बीती 20 मई की रात लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा राजदुलारी की हत्या कर दी थी। मृतका अकेली रहती थी। दिल्ली में रह रहे मृतका के बेटे ने हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था।
जांच में लगे कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है
पकड़े गए बदमाशों सोमपाल उर्फ सोमा निवासी भोक्करहेड़ी थाना भोला मुजफ्फरनगर उ.प्र., सोनवीर उर्फ सोनू निवासी निरंजनपुर थाना लकसर हरिद्वार, हाल निवासी भोक्करहेड़ी थाना भोपा मुजफफ्रनगर उ.प्र., नीटू निवासी डेरियों थाना खानपुर हरिद्वार, हाल निवासी जयसिंह चौधरी का बाग थाना लकसर है.
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में मुकद्मे दर्ज हैं। फरार आरोपी नीटू की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।