उत्तराखंड में अनलॉक की प्रबल संभावनाएं – Bhilangana Express

उत्तराखंड में अनलॉक की प्रबल संभावनाएं

अनलॉक की दिशा में बढ़ता उत्तराखंड प्रदेश

DEHRADUN: राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 232 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल 04 संक्रमित लोगोंकी मौत हुई है। 451 लोग कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी दर में भी काफी सुधार हुआ है। यह 95.26 प्रतिशत पहुंच गया है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब भी 3231 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में अभी तक 338288 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक जिनमें से कुल 322258 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं आज कोरोना बचाव के लिए प्रदेश भर के आज 486 बूथों पर कुल 39377 लोगों का टीकाकरण किया किया जा चुका है । सरकारी और निजी लैब में आज 26872 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 63 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 46, नैनीताल में 14, उधम सिंह नगर में 10, व 14 पौड़ी में , टिहरी में 11, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 14, उत्तरकाशी में 03 अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 03 , चमोली 07 में और चंपावत में 08 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *