7 हजार से अधिक जिंदगी लील गया कोरोना – Bhilangana Express

7 हजार से अधिक जिंदगी लील गया कोरोना

उत्तराखंड 163 नए मामले 8 लोगों की मौत
देहरादून में सर्वाधिक मामले हरिद्वार नियंत्रण में

DEHRADUN: उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति अब धीरे-धीरे संभल रही है लेकिन बाजार खुलने के साथ ही एक नया खतरा भी अब मंडरा रहा है। हालांकि फिलहाल आंकड़े सुकून प्रदान कर रहे हैं और आज कोविड-19 के सोमवार को राज्य भर से 163 मामले सामने आए हैं जबकि 323 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 8 लोगों की मौत हुई है और अब राज्य में एक्टिव केस महज 2964 रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोनावायरस 329807 मामले सामने आए हैं जिनमें से 323004 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 7044 तक पहुंचा है।

सोमवार को राज्य में अल्मोड़ा में 12 बागेश्वर में चार, चमोली में 9, चंपावत में दो, देहरादून में 60, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल में पांच, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 13 नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *