डेट फिक्स नहीं लेकिन परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश
50,000 परीक्षार्थी देंगे सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
Dehradun: लंबे समय से मास्टर बनने की प्रतीक्षा में लगे हुए युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सेवा चयन आयोग प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। हालांकि अभी तिथि तय नहीं है लेकिन आयोग ने 8 अगस्त के दिन को लक्ष्य रखकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे पूर्व 25 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करने का दिन रखा गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था
परीक्षा में लगभग 50,000 लोग शामिल होंगे लिहाजा आयोग के लिए इतने बड़े स्तर पर परीक्षा आयोजित करना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि 8 अगस्त के दिन को लेकर अभी कोई अंतिम राय नहीं है लेकिन बावजूद इसके शिक्षा विभाग को परीक्षा केंद्र बनाने के आदेश दिए गए हैं। वही परीक्षार्थियों से भी अपनी तैयारियों को पुख्ता रखने के लिए कहा गया है ताकि कम समय पर भी यदि परीक्षा करानी पड़े तो किसी प्रकार की परेशानी ना हो।