कोरोना के साइड इफेक्ट! मास्टर देंगे हाजिरी – Bhilangana Express

कोरोना के साइड इफेक्ट! मास्टर देंगे हाजिरी

घरों में बैठे मास्टर को जाना होगा स्कूल बच्चे फरमाएंगे घर में आराम
Dehradun: एक जमाने में बच्चे स्कूल जाते थे और बच्चों की हाजिरी लगती थी लेकिन अब कुछ ऐसा उलटफेर हो गया कि बच्चे घर में रहेंगे और मास्टर को स्कूल में अपनी हाजिरी लगानी होगी।
जी हां!! उत्तराखंड में कल से बच्चों की हाजिरी लेने वाले खुद स्कूल जाकर अपनी हाजिरी देंगे। भले ही स्कूल में बच्चे नहीं होंगे लेकिन मास्टर जी को अपनी नियमित उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में एक से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में पढ़ाई का काम शुरू करने के आदेश दे दिए हैं हालांकि यह कार्य अभी ऑनलाइन होगा और इसके लिए मास्टर लोगों को स्कूल जाना होगा। शिक्षा मंत्री के इन आदेशों के बाद अब तक घरों में बैठे मास्टर रोको बाहर निकल कर स्कूल तक जाना होगा इसके विपरीत छात्रों के लिए अभी स्कूल आने की कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। उत्तराखंड में बच्चे कब स्कूल जाएंगे इसको लेकर अभी कोई निश्चित दिन तय नहीं किया गया है लेकिन मास्टर को स्कूल आने का फरमान जरूर आज शिक्षा मंत्री द्वारा दिया जा रहा है। अब देखना यह है कि बिना बच्चों के स्कूल जाने वाले मास्टर कैसे अपना दिन बिताएंगे।
शिक्षक इस फैसले से हैरान है और उनका कहना है कि जब बच्चे ही स्कूल में नहीं है तो मास्टर स्कूल में जाकर क्या करेंगे? जो कार्य स्कूल में रहकर करने जा रहे हैं उसे वह पहले ही घरों से भी कर रहे हैं। बहरहाल इस बार मास्टररो को कोई राहत मिलने वाली नहीं है और कल से सभी सरकारी स्कूलों में मास्टरओं का उपस्थिति रजिस्टर खुलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *