एक संक्रमित ने तोड़ा अस्पताल में दम
Dehradun: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोमवार के बुलेटिन में आज 31 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति की आज मृत्यु हुई है। आज 447 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे। अब तक 328569 मरीज ठीक हो चुके हैं. उत्तराखंड में कुल सक्रिय मामलों की संख्या केवल 446 रह गई है।
चिंता की बात यह है कि जहां एक तरफ कम होते आंकड़ों से राहत मिलती है तो एकाएक अगले हीरोस यह आंकड़े बड़े हुए मिलने लगते हैं। रविवार को 18 मामले सामने आए थे जबकि एक भी मृत्यु नहीं हुई थी लेकिन इसके 1 दिन बाद ही संक्रमित ओं की संख्या 31 हो गई और एक व्यक्ति की जान भी चली गई.