संभल कर निकले घर से, दुर्घटनाएं दे रही न्योता – Bhilangana Express

संभल कर निकले घर से, दुर्घटनाएं दे रही न्योता

कार पर गिरा पेड़, चालक को सुरक्षित निकाला
Dehradun: पूरे उत्तराखंड में घनघोर बारिश हो रही है और आगे भी तेज बारिश का अलर्ट है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि खासी सतर्कता रखी जाए ताकि संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। प्राकृतिक आपदाएं कब किसे शिकार बना ले कुछ कहा नहीं जा सकता इसलिए जितना संभव हो तेज बारिश के समय घर से बाहर निकले से बचें या फिर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली जाए।

देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र में आज बारिश के दौरान एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। यह प्राकृतिक घटना रेस कोर्स में बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसके नीचे एक कार दब गई। कार में चालक भी बैठा हुआ था जिसे अधिक छोटे नहीं लगी और मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है।
इस प्रकार की घटनाएं कब कहां घटित हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता अतः यह बेहद जरूरी है कि मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए अपनी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाए। यही नहीं यदि इस प्रकार की कोई घटना अपने आसपास प्रकाश में आती है तो मदद के लिए भी आगे आए एवं संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को अवश्य सूचित करें।