नई “आफत” से फिलहाल भारत सुरक्षित – Bhilangana Express

नई “आफत” से फिलहाल भारत सुरक्षित

वैक्सीन से बनने वाली एंटीबॉडी को चकमा देने में कामयाब है सी.1.2
New Delhi: कोरोना को नियंत्रित करने में लगे भारत के लिए नए वेरिएंट को लेकर फिलहाल राहत की बात यह है की कोरोनावायरस का नया वेरिएंट अभी यहां सक्रिय नहीं हुआ है। यह वैरीअंट काफी संक्रामक बताया जा रहा है और वैक्सीनेशन से बनने वाली एंटीबॉडीज को भी चकमा देने में सफल रहा है। इन सब संभावनाओं के बीच कोरोना वायरस के नए वैरिएंट सी.1.2 के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट किया कि देश में अभी इस वैरिएंट का कोई मामला नहीं पाया गया है।

भारत में सी.1.2 वैरिएंट का कोई मामला नहीं
जहां भारत काफी हद तक एक बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद कोरोनावायरस करने में कामयाब हुआ है वहीं भारत में टीकाकरण की दिशा में भी ऊंची छलांग लगाई है । उधर कोरोना के इसने वैरीअंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि दुनिया भर में अभी तक इसके 100 मामले मिले हैं। चीन, कांगो, मारीशस, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड में इसके मामले पाए गए हैं।