श्रद्धा पूर्वक मनाई गई पोख महीने क़ी संग्राद – Bhilangana Express

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई पोख महीने क़ी संग्राद

“तुमरी कृपा ते जपिये नाउ, तुमरी कृपा ते दरगह थाओ “
Dehradun: गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववधान मे पोख महीने क़ी संग्राद कथा – कीर्तन कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह जी ने शब्द “तुमरी कृपा ते जपिये नाउ, तुमरी कृपा ते दरगह थाओ “का गायन किया. रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये.
हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने महीने क़ी कथा करते हुए कहा कि पोख के महीने में उन जीवों को विकारों का कोहरा नहीं लगता जो प्रभु के नाम को अपने जुबान पर रखते हैँ, उन जीवों का मन गुरु चरणों से जुड़ जाता है एवं प्रभु के दर्शनों की मन में इच्छा वन जाती है अच्छे कर्म करने वाले इंसानों का पोख का महीना अच्छा व्यतीत हो जाता है.
भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द “पोख तुखार न वीयापई कंठ मिलिआ हर नाउ “एवं भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द “जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावे “का गायन कर संगत को निहाल किया.मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया.कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका.
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह राजिंदर सिंह राजा, जसवंत सिंह सप्पल, भूपिंदर सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में सरकारी गाइड् लाइन्स का पूर्ण रूप से पालन किया गया.