दून से अपहृत लड़की हरियाणा में बरामद – Bhilangana Express

दून से अपहृत लड़की हरियाणा में बरामद

5 दिन पूर्व निकली थी स्कूल के लिए

DehradunRISHIKESH: वादिनी पूजा (काल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री उम्र 15 वर्ष दिनांक 20 दिसंबर 2021 को को घर से सुबह 8:30 बजे स्कूल के लिए निकली थी परंतु शाम होने तक वह घर वापस नहीं आई तब प्रार्थी द्वारा स्कूल में जाकर मालूम किया गया तो मैडम ने बताया कि वह उस दिन स्कूल नहीं आई है तत्पश्चात प्रार्थिनी द्वारा आस-पड़ोस रिश्तेदारों तथा मित्र गणों से पूछताछ की परंतु उसका कहीं मालूम नहीं चला है काफी खोजबीन के पश्चात भी मेरी पुत्री नहीं मिल पाई है प्रार्थिनी की पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें| लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर गुमशुदगी दर्ज की नाबालिक की तलाश जारी की गई|

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा नाबालिक की तलाश हेतु नाबालिक के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिक को प्रदीप कुमार पुत्र कमलेश राय निवासी वार्ड नंबर 12 सपही त्रिभुनी पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र 21 वर्ष हाल निवासी विकास नगर कॉलोनी थाना मौली जागर चंडीगढ़ के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया है जिसके पश्चात कोतवाली हाजा पर दर्ज उक्त गुमशुदगी को *मुकदमा अपराध संख्या 591/2021 धारा 363 आईपीसी* में तरमीम कर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं नाबालिका की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया सर्विलांस की सहायता ली गई जिसके पश्चात *आज दिनांक 26 दिसंबर 2021 को अभियुक्त उपरोक्त को पंचकूला हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है तथा नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया|*

*नाम पता अभियुक्त*
प्रदीप कुमार पुत्र कमलेश राय निवासी वार्ड नंबर 12 सपही त्रिभुनी पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र 21 वर्ष हाल निवासी विकास नगर कॉलोनी थाना मौली जागर चंडीगढ़