~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक – 05 जनवरी 202दिन – बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत – 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन – दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु – शिशिर*
⛅ *मास – पौस*
⛅ *पक्ष – शुक्ल*
⛅ *तिथि – तृतीया दोपहर 02:34 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र – श्रवण सुबह 08:46 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
⛅ *योग – वज्र शाम 06:15 तक तत्पश्चात सिध्दि*
⛅ *राहुकाल – दोपहर 12:44 से दोपहर 02:06 तक*
⛅ *सूर्योदय – 07:18*
⛅ *सूर्यास्त – 18:09*
⛅ *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *घर का मुखिया* 🌷
👴🏻 *घर का मुखिया अगर दक्षिण-पश्चिम के कमरे में रहता हो तो घर सुखी रहता है |*
🙏🏻 *- *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना* 🌷
👉🏻 *रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की दाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिलाके चाटें | १ – १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें | पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है |*
👉🏻 *दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं | यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं |*
👉🏻 *रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है |*
👉🏻 *रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है |*
👉🏻 *आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें | रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर का बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है | हड्डियाँ मजबूत बनती हैं |*
👉🏻 *१०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें | सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है |*
👉🏻 *शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें | प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें | आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं | यह खीर शक्तिवर्धक है |*
👉🏻 *हड्डी जोडनेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड व ५ ग्राम बला चूर्ण डालके बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाती है | दर्द में भी आराम होता है |*
👉🏻 *सर्दियों में हरी अथवा सूखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है |*
👉🏻 *सब प्रकार के उदर-रोगों में मट्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है | (गोमूत्र न मिल पाये तो गोझरण अर्क का उपयोग कर सकते हैं |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *नारियल के पानी से वायु होता हो तो* 🌷
➡ *नारियल का पानी गुनगुना करके पियो, उसमे जरा-सा नमक, जरा-सा एक कालीमिर्च का पाऊडर मिलाके लें | वो नारियल का वायु काट देगा |*
🙏🏻 )*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
💥 जनवरी में पंचक का आरंभ
5 जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे
पंचक का समापन
10 जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक
एकादशी
13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी
वैकुंठ एकादशी शुरू – 16:49, जनवरी 12
समाप्त – 19:32, जनवरी 13
28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी
षटतिला एकादशी शुरू – 02:16, 28 जनवरी
समाप्त – 23:35, 29 जनवरी
प्रदोष
शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी
शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ – 10:19 अपराह्न, जनवरी 14
समाप्त – 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16
30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी
रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ – 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी
समाप्त – 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी
अमावस्या
02 जनवरी, 2022
( रविवार ) पौष अमावस्या
पूर्णिमा
पौष पूर्णिमा व्रत
17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ – 03:18 सुबह, जनवरी 17
समाप्त – 05:17 सुबह, जनवरी 18
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज के दिन शुरुआत में कुछ परेशानी भरा रहेगा, लेकिन बाद में सब मन मुताबिक होगा, जिसके कारण आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। आपके मन में चल रही कुछ समस्याओं का हल ढूंढने में भी आज आप सफल रहेंगे, लेकिन आपको अपने किसी भी करीबी अथवा रिश्तेदार से अपने बिजनेस से संबंधित किसी भी बातचीत को नहीं करना है, नहीं तो वह आपके कुछ बनते हुए कामों में रोड़ा डालने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आज आप संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, लेकिन संतान को अच्छी नौकरी पर कार्यरत देख आपको उनके भविष्य की चिंता का समाधान मिल जाएगा
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा, क्योंकि आज आप अपनी मधुर वाणी से अपने परिवार के लोगों का मन जीतने में कामयाब रहेंगे व अपने परिवार के सदस्यों के आपसी विवाद विवाद को भी समाप्त कर देंगे, जिसके कारण पारिवारिक एकता मजबूत होगी व आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे, जो लोग साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उनके लिए दिन आज अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी नए व्यवसाय को शुरू करेंगे, तो उसमें भी आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। व्यवसाय में भी आज आप अपने पिछले रुके हुए कामों को ढूंढ ढूंढ कर पूरा करेंगे व आपके घर के भी कुछ काम जो लंबे समय से लटके हुए थे, आज आप उन्हें भी पूरा करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, जिसके लिए आप संतान से मदद भी ले सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने आलस्य को भगाकर इन कामों में लगाना होगा, तभी आप इन्हें पूरा करने में सफल रहेंगे। आज ननिहाल पक्ष से आपको कोई उपहार मिल सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई अप्रिय समाचार सुनकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसके कारण आपका मन भी दुखी रहेगा। यदि ऐसा हो, तो आप अपने भाई अथवा अपने पिताजी को अपने साथ लेकर जाएं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को आज एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे अन्यथा वह किसी परीक्षा में असफल हो सकते हैं। आज आप अपनी शान और शौकत पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु आपसे ईष्या करेंगे, लेकिन आज आपको किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने परिवार के सदस्यों से परमिशन लेकर जाना बेहतर रहेगा। यदि आज आपने अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम किया था, तो आज वह आपको वापस मिल सकता हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज विद्यार्थियों को घर से दूर रहकर विद्या अर्जित करने जाना पड़ सकता है, जिसमें उनको अपने गुरुजनों व सीनियर्स का सहयोग भी प्राप्त होगा, जिसके कारण उनके शिक्षा में आ रही परेशानियां समाप्त होंगी और वह सफलता की सीढ़ी चढेंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई मन मुताबिक योजना सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग किसी नयी प्रॉपर्टी में आज धन निवेश करना चाहते हैं, तो उन्हें भी कुछ समय रुकना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो उनका यह सौदा घाटे का हो सकता है। आज नौकरी कर रहे जातकों को ऑफिस में कोई अच्छी सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज परिवार के किसी सदस्य की बात को सुनकर आपका मन परेशान हो सकता है, इसलिए ज्यादा सोच विचार ना करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आज आप किसी निर्णय को भी ले, तो बुद्धि व विवेक से ही ले व किसी भी सदस्य के बहकावे में आकर ना लें। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको उस निर्णय के लिए पछताना पड़ सकता है। यदि आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला लंबे समय से लंबित पड़ा है, तो आज आप उसे भी पूरा करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने घर की साज सज्जा व रखरखाव की चीजों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसके लिए आप अपने जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर भी जा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, क्योंकि सामाजिक स्तर पर आज आपको कुछ अच्छे फल मिल सकते हैं। आज आप कार्य क्षेत्र में अपने जरूरी कामों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन व्यवसाय में आज खुशमजाज व्यक्तित्व होने के कारण लोग आपके दुश्मन भी हो सकते हैं व आपके दोस्त के रुप में भी हो सकते हैं, उनको आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनसे बच पाएंगे। आज आपके कुछ पुराने कर्ज है, तो आप आज उन्हें उतारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान को तरक्की करते देख आज आपके मन में प्रशंसा होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज नौकरी कर रहे जातकों को कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें उनको अपने साथियों की मदद की आवश्यकता होगी, लेकिन अपनी मेहनत व साथियों की मदद से सायंकाल तक आप उस कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। समाज में फैली कुरीतियों पर आज आपका ध्यान जाएगा और आज आप उनका हल ढूंढते भी नजर आएंगे, इसके लिए आपको कुछ समाजसेवियों से मदद भी लेनी पड़ सकती है। यदि आज आप किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। यदि आपने आज संतान को कोई उपहार देने का फैसला किया है, तो वह भी आज आपको अपनी जेब को देखकर ही खरीदना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा, क्योंकि आज आपके बढ़ते हुए खर्च आपको परेशानी में डाल सकते हैं, जिन पर आपको लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपका बजट डगमगा सकता है, जिसके कारण भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। भाई और बहनों से आज आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जो लोग रोजगार की दिशा में लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह उनकी पदोन्नति में बाधा बन सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको कोई भी ऐसा कार्य अपने हाथ में नहीं लेना है, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। आज यदि आपका अपने किसी भाई-बहन से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज आपका सफल होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कुछ बेहतर अवसर हाथ लग सकते हैं, जिससे उनका राजनीतिक कैरियर चमकेगा। सायंकाल के समय यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी में है, तो उसमें आपको ध्यान देना होगा, क्योंकि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा परीक्षा में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन नौकरी कर रहे जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनको आज कोई और दूसरा बेहतर ऑफर मिल सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। यदि नौकरी कर रहे जातक कोई पार्ट टाइम कार्य करने का मन बनाया है, तो आज वह उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे। छोटे व्यापारियों को आज अपने पिताजी की सलाह से लाभ मिलता दिख रहा है, इसलिए किसी भी निर्णय को लेने से पहले अपने पिताजी से सलाह मशवरा आवश्यक करें। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज आपको हर मामले में भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। यदि आज आप कहीं पर धन का निवेश करेंगे या अपने पहले कहीं धन का निवेश किया था, तो वह आज आपको वापस मिलेगा, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अपनी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। यदि आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाएं, तो उसमें अपनी वाणी पर लगाम लगाकर रखें। यदि आपने कोई बात ऐसी कहीं, तो आज आपके किसी साथी को वह बात बुरी लग सकती है। आज सायंकाल का समय आप अध्ययन के कार्यों में व्यतीत करेंगे। यदि आज आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, तो वह सुखद रहेगी
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।