चंद मिनटों में नाली में बहा दी लाखों रुपए की शराब

अदालत के आदेश पर 2 थानों ने किया अवैध शराब का निस्तारण
Dehradun: विभिन्न थानों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत आज ऋषिकेश एवं रानीपोखरी थाने में लाखों रुपए की शराब नष्ट की गई और उसे नाली में बहा दिया गय

न्यायालय के आदेशानुसार कोतवाली ऋषिकेश माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया गया, कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया जिसमें
1- अंग्रेजी शराब-3127 लीटर
2- देसी शराब-805 लीटर
3- कच्ची शराब- 160 लीटर
सहित कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया|

वही थाना रानीपोखरी माल खाना से अवैध शराब के कुल 59 माल का निस्तारण , कुल 3700 लीटर अवैध शराब की गई नष्ट*

थानों में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु मालखाना मोहर्रिर को लंबित मामलों की सूची तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर माननीय न्यायालय से बालों के निस्तारण हेतु अनुरोध किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा माल निस्तारण हेतु आज दिनांक 23 जनवरी 2022 की तिथि नियत की गई जिसके तहत आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को माननीय न्यायालय ऋषिकेश के आदेशानुसार *श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश* के समक्ष *थानाध्यक्ष रानीपोखरी* की उपस्थिति में थाना रानीपोखरी के माल खाना से अवैध शराब के कुल 59 माल का निस्तारण किया गया| जिसमें
1- अंग्रेजी शराब-500 लीटर
2- देसी शराब-3200 लीटर

सहित कुल 3700 लीटर शराब को नष्ट किया गया|