सारे दावे फेल, उत्तराखंड मे “आप” बना रही है सरकार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा,

देहरादून। चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक चर्चाए जो भी हों लेकिन आम आदमी पार्टी नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार उत्तराखंड में आप सरकार बनाने जा रही है। जैन के अनुसार उत्त्राखंड में आम आदमी पार्टी 45 सीटें ला रही है और जनता से किए गए वादों को पूरा करने का समय आ गया है।

सत्येंद्र जैन आप के प्रत्याशियांे के प्रचार के लिए कल देहरादून आए थे और इस दौरान उन्होने डोईवालाए रायपुर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जाकर डोर.टू.डोर प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया।

उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आप की सफलता से डर गयी है और अब से पहले भाजपा ने 60 पार का नारा बदल दिया है। उन्होने रायपुर, डोईवाला एवं धर्मपुर में लोगों से बातचीत भी की और भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता से किए वादों को पूरा करेगी।