इस IPS से खौफ खाते हैं ड्रग्स सप्लाई के तस्कर – Bhilangana Express

इस IPS से खौफ खाते हैं ड्रग्स सप्लाई के तस्कर

एस0एस0पी0 नैनीताल की टीम नशे के विरूद्व हर कोने से तस्करों पर कर रही है वार
*262 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 26 लाख रूपये के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।*

IPS PANKAJ BHATT, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चौकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों एवं जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में नशे के तस्करों के खिलाफ नैनीताल जनपद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 LAKHS रुपए की DRUGS बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं एंव प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम एवं एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ पर चैकिंग के दौरान आलीम पुत्र साविर निवासी मोहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-35 के कब्जे से 262 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं टेलरिगं (कपडे सिलाई का काम करता हूँ) मेरी दुकान मिलक रामपुर मे है तथा आर्थिक रुप से गरीब हूँ टेलरिगं का काम नही चल रहा था पैसा कमाने के चक्कर में मैं स्मैक के धन्धे में आ गया । मैं, अपने मौहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से लेकर आता था उसे मै लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र मे स्मैक पीने वालो ग्राहको के स्पलायरो को बेचता हूँ।

अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली लालकुआ में मुकदमा अपराध संख्याः- 57/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम आलीम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

बरामद माल-
*1-* गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 262 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 26 लाख रूपये बरामद।
*गिरफ्तार व्यक्तिः-*
आलीम पुत्र साविर निवासी मोहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-35