आज पांच बजे के बाद शराब बिक्री और प्रचार दोनों बंद – Bhilangana Express

आज पांच बजे के बाद शराब बिक्री और प्रचार दोनों बंद

आखिरी दिन पूरे उत्तराखंड में स्टार प्रचारकांे की भीड़

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनावांे में आज पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार शांत हो जाएगा, हालांकि डोर टू डोर प्रचार किया जा सकेगा लेकिन लाउडस्पीकर एवं शोरशराबा बंद हो जाएगा। वहीं आज छः बजे के बाद से पूरे प्रदेश में शराब की दुकानंे 14 फरवरी को मतदात संपन्न होने तक बंद कर दी जाऐंगी।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज देश के कई बड़े नेता उत्तराखंड में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्य नाथ, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, मनीश सिसोदिया, अमित शाह, राजनाथ सिंह उत्तराखंड की जनता से अपनी पार्टी के प्रत्याशियांे के समर्थन मंे वोट मांगेगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर में रैली करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्व,ए सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में सभा कर अपनी पार्टी के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगे।