ताश के पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 03 अभियुक्तों को 52 ताश के पत्ते व ₹ 9430/- के साथ गिरफ्तार
Dehradun” चुनावी माहौल के बीच जहां पुलिस टीम शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था बनाने को लेकर व्यस्त है तो वही दूसरी ओर अपराधों में लिप्त लोग अपनी हरकतें जारी रखे हुए हैं। इसे देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी चौकी प्रभारियो को निर्देशित करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।
उक्त के क्रम में मुखबिर खास ने सूचना दी कि पंपकिन होटल कुआं वाला के पास खाली ग्राउंड मे कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा पंपकिन होटल के पास खाली ग्राउंड से 03 व्यक्तियों को जुवा खेलते हुए पकड़ा। जिनके विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
*1- मोहन नेगी पुत्र ज्ञान सिंह नेगी निवासी विष्णुपुरम हररावाला थाना डोईवाला*
*2- सनोज पुत्र बलजोर राम निवासी आदर्श कॉलोनी नकरौंदा थाना डोईवाला*
*3 सतविंदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी कुआं वाला हररावाला थाना डोईवाला*
*बरामदगी*
===============
*1- ₹9430/-*
*2-52 ताश के पत्ते*