एक और बड़ा झटका, रसोई गैस में 250 रूपए की बढोतरी – Bhilangana Express

एक और बड़ा झटका, रसोई गैस में 250 रूपए की बढोतरी

घरेलु रसोई गैस में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं,, महंगा पड़ेगा बाहर खाना

Dehradun; सरकार एक के बाद एक देश वासियांे को झटके दे रही है। पैट्रोलियम पदार्थो मे निरंतर बढोतरी के साथ ही अब देश में व्यावसायिक रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। 1 अप्रैल से इसके 19 किलो के सिलेंडर 250 महंगे हो गए हैं। उत्तराखंड में अब व्यवसायिक सिलेंडर 2253 रुपये में मिलेंगे। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

व्यावसायिक सिलेंडरांे के 19 किलो पिछले दो महिनांे में के दाम 346 रुपये प्रति सिलेंडर बढाए जा चुके हैं। इससे पहले एक मार्च को इनके दाम 105 रुपये बढ़ाए गए थे। फिर नौ रुपये घटाए गए। वहीं बता दें कि 22 मार्च को सबसिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये बढ़ाए गए थे। हालांकि चुनावांे को देखते हुए अक्तूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।