दहशत पैदा करती ‘आतंकी बुलेट” की अब खैर नहीं – Bhilangana Express

दहशत पैदा करती ‘आतंकी बुलेट” की अब खैर नहीं

सड़कों पर बुलेट से छूटते पटाखों से दुर्घटना की आशंका
पुलिस ने चलाया ड्राइव, 20 हजार रुपए का जुर्माना

Dehradun: सड़कों पर “पटाखेफोड़ बुलेट” कभी भी आस-पास से गुजरते राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बन जाती है। कई बार पुलिस अधिकारियों द्वारा अपील करने के बावजूद कुछ जिद्दी लोग बुलेट के साइलेंसर से छेड़छाड़ करना नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब देहरादून पुलिस ने वृहद अभियान छेड़ दिया है।

इसी क्रम में विगत दिनों से थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई कर रोड पर चलते हुए जोर-जोर से पटाखे फोड़े जाने की आवाजे कर रहे हैं जिससे आम वाहन चालक एवं स्थानीय लोग काफी परेशान असहज हो जाते थे। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई से एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को चेकिंग हेतु बाजार सेलाकुई में रवाना किया गया.

गठित पुलिस टीम द्वारा आज दौराने चेकिंग वाहन संख्या UK07DH-8847 बुलेट जिसको वाहन चालक इकेश्वर पंवार पुत्र अशोक कुमार पंवार निवासी गढी कैंन्ट जनपद देहरादून चला रहा था, को चैक करने पर पाया कि उपरोक्त बुलट चालक द्वारा वाहन बुलट मे मोडिफाई साईलेंसर लगा कर सेलाकुई बीच बाजार मे साईलेंसर से पटाके छोडते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाया गया मौके पर वाहन चालक द्वारा वाहन के कोई वैध कागजात नही दिखाये गये अर्थात यातायात के उलंघन पर वाहन बुलट को सीज कर बुलट का 20 हजार रुपये का चालान किया गया है!

इससे पूर्व भी सेलाकुई थाना क्षेत्र में भी दो बुलट मोटर साईकल को मोटिफाई साईलेसर लगा कर पटाखे छोडने पर सीज किया गया! यह कार्यवाही लगातार गतिमान है थाना क्षेत्र मे बुलट मोटर साईकिल या अन्य दुपहिया वाहनो पर मोडिफाई साईले़सर लगागर पटाके छोडते हुए सडक पर यातायात का उलंघन करने वालो के विरुद्द शख्त कार्यवाही की जायेगी!