जानिए कौन है “रेखा साहनी” और क्यों बनी पुलिस के निशाने पर?

पूर्व से ही एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वांछित महिला अभियुक्ता कुल 11.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में भी है एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत

RISHIKESH: नशे की तस्करी में यूं तो अधिकांश नाम पुरुषों के ही सामने आते हैं लेकिन ऋषिकेश पुलिस के लिए महिला तस्कर एक मुसीबत बने हुए हैं। महिला तस्करों ने शराब से लेकर मादक पदार्थों तक के क्षेत्र में हाथ डाले हुए हैं जिसके बात पुलिस को इन्हें ट्रेस करने में भी काफी परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक मामले में ऋषिकेश पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में स्मैक व चरस की तस्करी में लिप्त है। लंबे समय से पुलिस इस महिला को ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी और आखिरकार इस बार यह महिला पुलिस की गिरफ्त में चढ़ाई गई।

धर्म नगरी ऋषिकेश में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है और अब इस धंधे में महिलाओं के नाम भी सामने आने लगे हैं। ऐसी कई लोग इस कारोबार को चला रहे हैं जिन पर पुलिस के लिए आसानी से शक करना आसान नहीं है। इन में महिलाओं की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए के कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा गठित टीम दिनांक 09/04/2022 मुकदमा अपराध संख्या- 161/22 धारा-29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्ता रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने अभियुक्ता रेखा साहनी को उसके घर पर दबिश देकर धारा-29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया| जिसके पश्चात मौके पर ही महिला कांस्टेबल के द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्ता रेखा साहनी के पास से कुल 11.85 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई| अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियुक्ता के विरुद्ध अन्य अभियोग मु0अ0स0-173/22 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया

*बरामदगी*
**********************
1-कुल 11.85 ग्राम अवैध स्मैक

*आपराधिक इतिहास*-
1-मु0अ0स0-173/22 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
2-मु0अ0स0-161/22 धारा-29 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
3-मु0अ0स0-572/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
4-मु0अ0स0-482/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
5-मु0अ0स0-302/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
6-मु0अ0स0-104/19 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano