अनदेखी करना महंगा पड़ा मकान मालिकों को, 10 लाख का जुर्माना

अलग- अलग थाना क्षेत्रों में चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान*

कोतवाली पटेलनगर तथा डालनवाला क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन हेतु पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

*अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में किये चालान, 10,20,000/ रूपये ( दस लाख बीस हजार रूपये ) का किया जुर्माना*

*73 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु लाया गया थाने

Dehradun: आज दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत लोहियानगर , ब्रह्मपुरी व ब्राह्मणवाला आदि क्षेत्र में तथा कोतवाली डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत करणपुर, डीएल रोड, अम्बेडकर नगर, आर्य नगर, सीमेंट रोड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन किया गया।

अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किये गए तथा दस लाख बीस हजार रूपये का जुर्माना किया गया।

इस दौरान मौके पर पहचान संबंधी कोई दस्तावेज पेश न करने वाले 73 व्यक्तियों को संबंधित थानों पर लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ करते हुए पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई।