देहरादून: श्रुति फ़ाउंडेशन द्वारा छःदिवसीय तबला कार्यशाला 23 जून से 28 जून तक “साधना शिविर “का आयोजन इस वर्ष देहरादून आशा होम स्टे मोहित नगर में किया जा रहा है ।जिसमें प्रख्यात,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तबला गुरु एवं कलाकार पं मिथिलेश कुमार झा जी के सानिध्य में प्राचीन गुरु शिष्य पद्धति के अनुसार तबला कार्यशाला के तहत तबला एवं ताल की बारीकियाँ,ताल का उपयोग विभिन्न विधाओं के साथ उसका अनुबंध इत्यादि के विषयों पर चर्चा एवं कार्यशाला कई सत्रों में आयोजित होगी।
इस कार्यशाला एवं चर्चा में विभिन्न प्रदेशों से आये तबला के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश के सभी तबला विद्यार्थी इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें। इस कार्यशाला का उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा संगीत विधा के छात्रों एवं शोधार्थियों को उससे जोड़ना एवं उसका प्रचार करना है।कार्यशाला के समन्वयक पं मिथलेश झा के शिष्य देहरादून के हिमांशु मिश्रा ने इस कार्यशाला को प्रतिवर्ष अन्य प्रदेशों के साथ देहरादून में आयोजित करने का आश्वासन दिया।
कार्यशाला का समापन 28 तारीख़ को विद्यार्थियों के प्रदर्शन से किया जायेगा।