टपकेश्वर घूमने गए युवक का शव नदी में बहता मिला

DEHRADUN:  कल भगवान सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण राणा निवासी आकाशदीप कॉलोनी ने कोतवाली कैंट आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनका पुत्र रितेन्द सिंह राणा, उम्र 22 वर्ष दिनांक 09.08.24 समय 3:30 बजे अपने दोस्त के साथ टपकेश्वर मंदिर घूमने गया था, जो कि अभी तक घर वापस नहीं आया है।

उधर आज पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव बाजा वाला नदी में बहते हुए दिख रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा SDRF टीम की मदद से नदी में से एक लड़के का शव बरामद किया गया, मौके पर गुमशुदा के परिजनों को बुलाया तो उनके द्वारा उक्त शव की पहचान अपने पुत्र रितेन्द सिंह राणा के रूप में की गयी। मौके पर शव का पंचायत नामा भरकर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।