चुनाव चेकिंग के दौरान नशे की तस्करी का बड़ा खुलासा

मनेरी पुलिस व एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया*

*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा टीम को 5,000रु0/ का नगद पुरस्कार दिया गयाः*

Uttarkashi: आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत प्रदेश भर मे आदर्श आचार संहिता लागू है, चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री पी0के0 राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारी/ एस0ओ0जी0/ए0डी0टी0एफ0 व एसएसटी तथा एफएसटी टाम को लगातार सक्रिय रह कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हुये हैं। चुनाव चैकिंग व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम मे आज *मनेरी पुलिस व एडीटीएफ की संयुक्त टीम* द्वारा चैकिंग के दौरान *स्थान गरमपानी से 200 मीटर पहले गंगोरी की ओर बरसाती गदेरे के पास मोड पर रविंद्र सिंह नामक व्यक्ति को 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर *धारा 8/20 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले मे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। *उक्त अभियुक्त मादक एवम् नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है, जो पूर्व में भी उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 200 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिस सम्बन्ध मे इसके खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर मुकदमा अपराध संख्या 42/2012 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत है।* अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की और जानकारी मालूम की जा रही है। आज अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस कटिबद्ध है, हमारी पुलिस टीमें चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार सक्रिय है, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। *उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5,000 रु0/ का नगद पारितोषिक प्रदान किया गया।*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
रविंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री हरि सिंह निवासी ग्राम कामर तहसील भटवाडी, जनपद- उत्तरकाशी।

*बरामद माल-* 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस
*अनुमानित कीमत-* 1,10,000 रु0

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano