नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व गर्भपात के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व गर्भपात के आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रकरण का स्वंय संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कराया गया अभियोग पंजीकृत

DEHRADUN: थाना पटेलनगर पर दून हास्पिटल से 01 नाबालिग बालिका के चिकित्साल्य में अत्यंत गम्भीर अवस्था में भर्ती कराये जाने तथा नाबालिग के गर्भपात कराये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण में गम्भीरता से जांच करने के साथ अपराध कारित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण में सज्ञांन लेकर जानकारी की गई तो पाया कि उक्त नाबालिग बालिका अपनी बडी बहन के साथ दुर्गा मन्दिर ब्राहमणवाला में रहती है व उन्हीें के पडोस में रहने वाले एक युवक कैफ पुत्र शहजाद निवासी ब्रहमपुरी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया।

पीडिता के लगभग 04 माह की गर्भवती होने के सम्बन्ध में जानकारी होने पर अभियुक्त कैफ द्वारा बिना डाक्टरों के परामर्श के उसे गर्भ गिराने की दवाई खिलाई गई। जिससे दिनांक: 09-06-25 की रात्रि को युवती का स्वास्थय खराब हो गया, जिसको गम्भीर अवस्था में उसके परिजनों द्वारा 108 के माध्यम से दून चिकित्सालय लाया गया। जहां पीडिता का उपचार चल रहा है।
उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता व गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा उक्त घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पर म0उ0नि0 द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए तत्काल अभियुक्त कैफ पुत्र शहजाद निवासी: ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। शेष कार्यवाही प्रचलित हे।